अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- छावनी क्षेत्र की बदहाल आंतरिक मोटर मार्गों के सुधारीकरण के लिए मंगलवार को लोगों ने कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव से मुलाकात की। जल्द सड़कों को सुधारने की मांग की। कहना था कि आर्मी कैंटी सीएसडी से निर्भया होस्टल और फायर स्टेशन तथा कुमपुर बाजार तक जाने वाली सड़क एमईएस और सेना के अधीन है। यह सड़क लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रही है। फायर स्टेशन होने के कारण भारी टैंकर और अन्य वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। यहां से एंबुलेंस को गुजरने में भी परेशानी हो रही है। इसके अलावा चार चार विद्यालयों को जोड़ने वाली रानीझील सड़क भी लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। इस मार्ग से पर्यटक भी रानीझील के दीदार को पहुंचते हैं। पूर्व सभासद संजय पंत ने एकल सभासद मोहन नेगी के साथ केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव को ज्ञापन सौंपा और मोटर...