बिजनौर, अगस्त 8 -- नगर में बदहाल बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए नगरपालिका के चैयरमैन अब्दुल मन्नान पालिका के 25 सभासदों के साथ बिजलीघर पहुंचे । वहां उपखंड अधिकारी तेजवंत कुमार गुप्ता को ज्ञापन देते हुए बिजली समस्याओं को अवगत कराते हुए सुधार की मांग की। गुरुवार को नगरपालिका चैयरमैन अब्दुल मन्नान ने अपने सभी सभासदों के साथ नगरपालिका में बैठक की। उसके बाद सभी बिजली की समस्या को लेकर किरतपुर बिजली घर पहुंचे और ज्ञापन दिया। सभासदों का कहना है कि नगर में बिजली की कटौती अधिक की जा रही है। जनता परेशान रहती है। वहीं चैयरमैन अब्दुल मन्नान ने कहा कि नगरपालिका परिसर में दो बड़े ट्रांसफार्मर खराब पड़े। जिन्हें बिजली विभाग द्वारा ही अपने इस्तेमाल में लेकर खराब कर दिया गया था। उन्हें ठीक कराकर इस्तेमाल किया जाएं। वहीं खराब बिजली के खंबों को बदलवाएं जाए...