दरभंगा, जून 9 -- शहर के इमामबाड़ी नोनिया टोला में लोगों को कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। लोग अतिक्रमण, पेयजल संकट, नाले का अभाव व नूनथरवा पोखर की बदहाली से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि मोहल्ले के बीचोंबीच मौजूद पोखर की सफाई वर्षों से नहीं हुई है। पक्के घाट सहित पोखर कचरे से जमींदोज हो चुका है। लोग बताते हैं कि मोहल्ले के दर्जनों घरों की गंदगी पोखर में गिरती है। गाद व कचरे से पोखर का पानी दलदलीनुमा बन गया है। इसकी सतह पर जंगली घास उग गई हैं। घास चरने के लालच में आए दिन आवारा पशु की मौत पोखर के दलदल में फंसकर हो जाती है। मोहल्ले के कंचन देवी, रामविलास महतो, शंभू महतो, दीपक कुमार, रोहित कुमार, प्रमिला देवी आदि ने बताया कि पोखर से आवारा पशुओं के शव को नहीं निकाला जाता है। शव के ऊपर ब्लीचिंग-चूना छिड़ककर निगमकर्मी चले जाते हैं। इसके चलते ...