आगरा, जुलाई 26 -- आपके अपने लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार के बोले कासगंज संवाद में ग्रामीणों द्वारा उठाई आवाज प्रशासन ने तुरंत सुन ली। मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया। डीएम ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए। जिस पर समीपवर्ती गांव ढोलना में बदहाल और जलभराव वाले बाइपास रास्ते को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया। कार्य होता देख गांव और उसके रास्ते से जुड़े अन्य गांवों के लोग खुश नजर आए। 23 जुलाई के अंक में हिन्दुस्तान अखबार ने ढोलना बाइपास रोड बदहाल हो चुका था। जगह-जगह जलभराव और रास्ता खराब पड़ा था। ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा कामकाज करने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में लोगों ने हिन्दुस्तान के बोले कासगंज संवाद में समस्या पर खुलकर बात की और समाधान की बात उठाई। समस्या को डीएम मेधा रूपम ने बेहद गं...