गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद, सूरज कुमार। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बने क्रिकेट नेट की जालियां फटी हुई हैं। लोहे के पोल भी गिरने की कगार पर हैं, जिसके चलते खिलाड़ी सही से अभ्यास नहीं कर पा रहे। महामाया स्टेडियम में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नेट पर अभ्यास करने की सुविधा है, लेकिन नेट की जालियां फटी हुई हैं और लोहे के पोल गिरने की कगार पर हैं, जिसके चलते खिलाड़ियों को घटना का डर बना रहता है। इसके चलते खिलाड़ी फील्डिंग और बोलिंग का अभ्यास स्टेडियम में करने को मजबूर हैं। खिलाड़ियों के अनुसार, साल भर होने को आया मगर अभी तक लोहे के पोल सही नहीं हुए। इसके अलावा नेट की भी स्थिति खराब है, जिसके चलते खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर भी असर पड़ता है, क्योंकि क्रिकेट में नेट प्रैक्टिस का...