सिमडेगा, सितम्बर 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रामनगर पावर हाउस पूजा पंडाल के सामने नाली की बदहाल स्थिति में नहीं हुआ कोई सुधार। पूजा को देखते हुए समिति ने ही अपने मद से नाली बनवाने का काम शुरु किया। पूजा समिति के लोगों ने कहा कि नगर परिषद को नाली की स्थिति को सुधारने के लिए सकारात्मक पहल करनी चाहिए। समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर समिति ने खुद नाली निर्माण कराने का का कार्य शुरु किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...