गोड्डा, जुलाई 13 -- महागामा, प्रतिनिधि। सड़क की हालात जर्जर एवं गड्ढे युक्त की खबर हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर प्रशासन रेस हो गई है और सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। दरअसल महागामा प्रखंड अंतर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार सीमा से सटे दोनों राज्यों को जोड़ने वाले नारायणपुर मुख्य मार्ग जर्जर हालात में था। ग्रामीण विकास मंत्री के निर्देश के बाद वर्षों से उपेक्षित इस महत्वपूर्ण मार्ग के मरम्मतीकरण का कार्य अब तेजी से शुरू कर दिया गया है। यह सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी, जिससे हजारों ग्रामीणों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्कूली बच्चे, मरीज, किसान, व्यवसायी हर वर्ग के लोगों के लिए यह मार्ग एक बड़ी समस्या बन चुका...