बुलंदशहर, जून 22 -- गुलावठी के मोहल्ला रामनगर, थाने के पीछे बदहाल तालाब की हालत सुधरेगी। 15वें वित्त आयोग के टाइट ग्रांट से करीब 38 लाख की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह जानकारी नगर पालिका परिषद गुलावठी के अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने दी। उन्होंने बताया गंदे तालाब की वजह से वहां के निवासियों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा। तालाब के सौंदर्यकरण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही तालाब के सौंदर्यकरण पर काम शुरू होगा। उन्होंने बताया तालाब के चारों तरफ इंटरलॉकिंग टाइल्स व लोहे की रेलिंग बनाई जाएगी। इससे तालाब की सुंदरता में निखार आएगा। वही लोग तालाब के चारों तरफ सुबह शाम सेर का आनंद ले सकेंगे। तालाब का पानी गंदा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए तालाब में पहुंचने वाले नालियों के गंदे पानी को भी रोका जाए। आपको बता दे वर्...