रुडकी, मार्च 6 -- मंगलौर क्षेत्र के अकबरपुर निवासी ग्रामीणों ने गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर उनके यहां खेतों में जा रही बदहाल चकरोड को ठीक करवाने की मांग की है। कहा कि गन्ना समिति और स्थानीय प्रतिनिधियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है। किसानों को सबसे ज्यादा दिक्कत फसलों को खेतों से घरों तक लाने में होती है। अकबरपुर गांव निवासी तीरथ शर्मा, घसीटू राम, सुखपाल सिंह, महिपाल सैनी, नाजिम अली आदि ग्रामीण गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। उनके कार्यालय में नहीं मिलने पर उन्होंने एक मांग पत्र उनके कार्यालय में दिया। बताया कि उनके खेतों की चकरोड लंबे समय से बदहाल पड़ी है। खेतों में जाने में उन्हें दिक्कतें होती है। उन्हें अपनी गन्ने की फसल मुख्य मार्ग तक लाने में सबसे अधिक परेशानी होत...