भभुआ, सितम्बर 7 -- बोले भभुआ, बदहाल गली व नाली से होकर आने जाने को मजबुर हैं ग्रामीण वर्षो से गली-नाली निर्माण के इंतजार में हैं सबार गांव के सैकड़ो लोग बरसाती मौसम में सबार गांव की गली में कीचड़ व गंदगी सबसे बड़ी समस्या रामपुर, एक संवाददाता। बदहाल गली व नाली से होकर आने जाने को ग्रामीण मजबुर हैं। प्रखंड के सबार पंचायत के सबार गांव के वार्ड नंबर 10 के लोग पिछले कई वर्षों से गली व नाली निर्माण की समस्या से जूझ रहे हैं। इस वार्ड में न तो पक्की गली बनी है और न ही नाली की समुचित व्यवस्था किया गया है। हालात ऐसे हैं कि बारिश के मौसम में गली में पानी भर जाता है और कीचड़ फैलने से लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है। गंदा पानी चारों ओर फैलने से बीमारियां फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीण महिला हीरामनी देवी, मीना देवी, रेनू देवी और प्रमिला...