मुजफ्फर नगर, जून 27 -- चिलचिलाती धूप और चिपचिपी गर्मी ने जनपद में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जनपदवासी इन दिनों गर्मी के साथ-साथ उमस से भी बेहाल हैं, जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि जिला चिकित्सालय में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिनमें ज्यादातर लोग गर्मी से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं। सुबह होते ही सूरज की तपिश इतनी बढ़ जाती है कि दोपहर में घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़कें और बाजार सूने पड़े हैं, क्योंकि लोग घरों में दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। चिपचिपी गर्मी के कारण लगातार पसीना बह रहा है, जिससे बेचैनी और थकान महसूस हो रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अस्पतालों में बढ़ी भीड़ गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही जिल...