भभुआ, जून 15 -- बोले भभुआ, बदहाल खेल मैदान में दौड़ की तैयारी करने को मजबुर हैं युवा सुविधाओ के आभाव में भी फिजिकल तैयारी करते हुए 12 गांव के दर्जनों युवा बहा रहे पसीना जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा युवाओं को खेल या फिजिकल तैयारी के लिए नहीं किया गया कोई व्यवस्था रामपुर, एक संवाददाता। केन्द्र व राज्य सरकार समय-समय पर अर्द्धसैनिक बल व पुलिस की बहाली कराती रहती हैं। जिसको लेकर प्रखंड के ग्रामीण इलाके में लड़के और लड़कियां इसमें भर्ती होने के लिए सुबह शाम घंटो मेहनत कर इन दिनों पसीना बहा रहे है। वह भी सुविधाओ के अभाव में ऐसा नजारा प्रखंड के सबार पंचायत के मझियांव गांव के खेल मैदान पर देखने को मिल रहा है। जहां युवाओं द्वारा पथरीली खेल मैदान में कई महीनो से सुबह शाम दौड़ते हुए तैयारी कर रहे है। जिसके कारण युवा अभ्यर्थियों को पैरों में कंटीली ...