श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत भगवानपुर के लहोरकला गांव व मुनव्वर गांव जोड़ने को जोड़ने वाला खड़ंजा मार्ग बदहाल हो गया है। लोगों को इस मार्ग पर सफर करने में मुश्किल होता है। हरदत्त नगर गिरंट सहित आधा दर्जन गांव के लोग नानपारा गिरंट मार्ग के धन्नीपुरवा बुध बाजार चौराहे से होते हुए चौबेडीह गांव से होकर मल्हीपुर सीएचसी, ब्लाक, तहसील पहुंचते हैं। इससे लोगों को महज 30 मिनट का समय लगता है। जबकि अन्य मार्ग पर लोगों को ब्लाक व तहसील पहुंचने के लिए अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इस मार्ग के बीच में ही ग्राम पंचायत भगवानपुर पड़ती है और लहोरकला व मुनव्वर कला गांव के बीच अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। पुराना खड़ंजा मार्ग है। पाइप लाइन डालने के लिए मार्ग को बीचो बीच खोदा गया और पाइपलाइन डाली गई। ले...