गाज़ियाबाद, अप्रैल 18 -- गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन। शहर के पार्कों में विभिन्न विभाग द्वार लगाए ओपन जिम बदहाल होने लगे हैं।इस कारण हादसा होने का खतरा रहता है। किसी मशीन के नट और बोल्ट उखड़ गए तो कहीं मशीन की सीट बैठने लायक नहीं है। ऐसे में फिट रहने के लिए लोग कसरत नहीं कर पा रहे। नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों की निधि से विभिन्न पार्कों में ओपन जिम लगाए गए हैं। जिम लगाने के बाद उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इंदिरापुरम क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में फिटनेस के लिए लगाए ओपन जिम बदहाल होने लगे हैं। इंदिरापुरम का स्वर्णजयंती पार्क सबसे बड़ा पार्क है। इसके ओपन जिम की मशीन खराब है। मशीनों की बैठने की सीट टूटी है। कुछ मशीनों के नट-बोल्ट उखड़ कर गिर गए। इस कारण लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। हाथी पार्क में लगे ओपन जिम स्थिति...