अल्मोड़ा, जून 10 -- रानीखेत । लम्बे समय से बदहाली का दंश झेल रही रानीखेत कैंट के आंतरिक सड़कों की दशा सुधरने लगी है। गांधी चौक-स्टेट बैंक-नैनीताल बैंक को जोड़ने वाले मुख्य मोटर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका था। लोगों ने मिट्टी और सीमेंट डालकर गड्ढों को पाटकर किसी तरह काम चलाऊ बनाया था। आए दिन दोपहिया वाहन चालक घायल भी हो रहे थे । दूसरी तरफ जरूरी बाजार की सड़क भी बदहाल हो गई थी। अब इन सड़कों में डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। सड़कों के सुधरने से जहां लोगों को राहत मिलेगी, वहीं पर्यटक भी कड़वे अनुभव लेकर नहीं लौटेंगे। छावनी परिषद के सीइओ कुणाल रोहिला ने बताया कि सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही सड़कों कि दशा सुधरेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...