गुड़गांव, सितम्बर 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के राघोपुर रोड की हालत के बदहाल होने की वजह से नजफगढ़ आवागमन के लिए गुरुग्रामवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद इस रोड पर एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इसमें वाहनों के पलटने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने हरियाणा और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस रोड का निर्माण किया जाए। गुरुग्राम के सेक्टर-114 और 115 दिल्ली के नजफगढ़ के बिल्कुल समीप है। सेक्टर-108 और 109 की मुख्य सड़क और सेक्टर-114-115 की मुख्य सड़क तो तीन-तीन लेन की बनी है, लेकिन करीब 1.3 किमी में दिल्ली के गांव राघोपुर की रोड है। एक तो इस सड़क की चौड़ाई कम है और दूसरा यह बदहाल अवस्था में है। इस वजह से गुरुग्रामवासियों को नजफगढ़ आवागमन में भारी असुविधाओं का सा...