बेगुसराय, अगस्त 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में बेहतर व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से लगातार निर्देश जारी किये जाते रहे हैं। दूसरी ओर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बहदरपुर पंचायत का उत्क्रमित मिडिल स्कूल लखनपुर उपेक्षा का शिकार है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 350 छात्राएं हैं। 12 महिला शिक्षक हैं। लेकिन, उनके लिए सिर्फ एक शौचालय उपयोग में है। यों इस विद्यालय में तीन पुराने शौचालय हैं। लेकिन, उपयोग में सिर्फ एक ही हैं। छात्र स्कूल परिसर में ही दो भवनों के बीच गली में लघुशंका करने को विवश हैं। स्कूल परिसर से भवन में प्रवेश करते ही पेशाब का दुर्गंध आने लगता है। स्कूल में शौचालय समेत अन्य सुविधाओं की कमी के चलते एचएम व स्थानीय ग्रामीण के बीच आये दिन विवाद होते रहता है। इस विद्यालय मे...