उरई, अगस्त 2 -- कोंच। संवाददाता कस्बे के भगतसिंह नहर में पिछले एक माह से नाले का पानी भरा है। जिससें इलाकाई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाकाई लोग दिन रात घर के बाहर बैठकर सांफो को रखा रहे है। नाला चोक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नगर पालिका के मोहल्ला भगतसिंह नगर व आराजी लेन के बीच निकला नाला चोक हो जाने के करण भगतसिंह नगर इलाके में नाले का पानी गलियों में महीने भर से भरा है। काफी दिनों से भरे गंदे पानी में दुर्गंध आने लगी है। इलाकाई लोग गंदे पानी में घुस कर अपने घरों को जा पा रहे है। बच्चे भी गंदे पानी में घुस कर स्कूल पहुंच पा रहे है। इलाकाई लोगों का कहना है कि एक माह से बारिश में नाला चोक होने से नाले का पानी इलाके में भरा है कई बार सभासद व पालिका से शिकायत की है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इलाकाई...