नवादा, दिसम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद का वार्ड संख्या 11 आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर नजर आता है। शहर के बीचों-बीच स्थित होने के बावजूद, यह क्षेत्र प्रशासनिक उपेक्षा और नगर परिषद की लचर कार्यशैली का जीवंत उदाहरण बन गया है। वार्ड 11 की उन गलियों का हाल तक बुरा है, जो सबसे अधिक इस्तेमाल में हैं। यहा हाल बीते दस वर्षों से हाल बुरा है। इसके अलावा कीचड़, सड़ांध और अंधेरा अब आम जनजीवन का हिस्सा बन चुके हैं। वार्ड 11 की अधिकांश सड़कें अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। गांधी नगर मेहता गली व बैंक गली की गलियों में बिछी पीसीसी सड़कें जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। सड़कों के बीचों-बीच गिट्टियां इस कदर बिखरी हैं कि दोपहिया वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने जैसा है। खासकर बुजुर्गों और गर्भवती ...