बलरामपुर, दिसम्बर 15 -- उतरौला, संवाददाता। नगर से सटे उतरौला ग्रामीण क्षेत्र आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर सरकार और प्रशासन गांवों के सर्वांगीण विकास, स्मार्ट पंचायत, स्वच्छ भारत अभियान एवं हर घर के सामने नाली व सड़क जैसी योजनाओं की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उतरौला का यह ग्रामीण इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कराह रहा है। गांव की टूटी सड़कों, जर्जर खड़ंजों, नालियों के अभाव में जल निकासी की समस्या एवं गंदगी ने ग्रामीणों का जीवन बद से बदतर बना दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से इन समस्याओं की मार झेल रहे हैं, लेकिन ग्राम प्रधान और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं। समस्या को लेकर बार-बार शिकायतें की गईं, प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन हर बार ग्रामीणों...