भभुआ, नवम्बर 28 -- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का यात्री विश्रामालय के पास पसरी है गंदगी प्रशासनिक उदासीनता से यात्रियों को हो रही है परेशानी, दुर्गंध निकल रही है (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के राजेंद्र सरोवर के ठीक सामने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया यात्री विश्रामालय आज बदहाली का शिकार हो गया है। इस भवन के आसपास गंदगी पसरी है, जिससे दुर्गंध निकल रही है। भवन भी जर्जर हो गया है। दीवार में दरारें दिख रही हैं। आसपास के दुकानदार इसका उपयोग मूत्रालय के रूप में भी कर रहे हैं। यात्रियों सुमंत कुमार, विपिन कुमार सिंह, रामकृष्ण यादव, कृपा नारायण मौर्य आदि का कहना है कि आने-जाने वाले लोग तथा आसपास के दुकानदार यहां मूत्र त्याग करते हैं, जिसके कारण परिसर के चारों तरफ असहनीय दुर्गंध फैल रही ...