संतकबीरनगर, मार्च 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत बेलहर का गठन हुए तीन वर्ष बीत गया। इसमें शामिल गांवों में तस्वीर पहले से भी बदतर हो गई है। नगर पंचायत का वार्ड नम्बर तीन सुरैनवा की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। यहां के लोगों को न तो हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिल पा रहा है, न ही नाली और सड़क की व्यवस्था सुदृढ़ हो सकी है। ग्राम पंचायत के समय बनी नाली और सड़कें पूरी तरह से टूट गई हैं। गलियों में नाली का पानी इकट्ठा है। सफाई न होने से इस वार्ड के लोगों को गन्दगी से आए दिन जूझना पड़ रहा है। वार्ड मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। नगर पंचायत बेलहर के बेलहर बाजार से वार्ड नम्बर तीन शुरू होता है। यह भीतरी टोला के साथ ही सुरैनवा भी इसी में शामिल है। इस वार्ड की आबादी करीब दो हजार से अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र से...