उरई, नवम्बर 5 -- कोंच। कोंच विकास खण्ड के ग्राम छानी में श्मशान घाट व उसके रास्ते में कीचड़ होने से ग्रामीणों को मजदूरी में गांव के बाहर नहर पुल के किनारे बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करना पड़ा। गांव में श्मशान घाट बना हुआ है लेकिन उसके रास्ते में पिछले पांच माह से दलदल मचा हुआ है। कोंच विकास खंड के ग्राम छानी निवासी रामसेवक दददू बाबा 78 वर्ष का बीमारी के चलते बुधवार की सुबह निधन हो गया। रामसेवक के कोई संतान नहीं थी वह अपने भाई रामनारायण का पुत्र जितेंद्र को गोद लिए थे। बुधवार की शाम गांव के श्मशान घाट व उसके रास्ते में पानी भरे होने से कीचड़ भरा हुआ था और आस पास कही अंत्येष्टि की जगह नहीं थी। ग्रामीणों ने मजबूरी में गांव के बाहर नहर पुल के पास बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। ग्रामीण राजीव कुमार, अखलेश, संयज, वीरू पटेल, रामजी, मनोज, बबलू, शिव कुम...