नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- गर्मी के मौसम में अक्सर लोग खराब डाइजेशन से जूझने लगते हैं। गैस, अपच, बदहजमी की वजह से पेट में एसिटिडी और कब्ज की शिकायत हो जाती है। जिसकी वजह से मुंह में छालै निकल आते हैं। ये छाले शरीर में लगातार कब्ज और बदहजमी की वजह से होने वाली सिस्टमेटिक इनफ्लेमेशन की वजह से होते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय इन छालों से राहत पहुंचा सकते हैं।सूखा नारियल चबाएं सूखे नारियल के गोले में तेल कंटेट ज्यादा होता है। अगर मुंह में छालों ने परेशान कर रखा है तो बस दिन में तीन से चार बार छोटे टुकड़े सूखे नारियल की चबाएं और धीरे-धीरे खा लें। इन सूखे नारियल से निकलने वाले ऑयल से मुंह के छालों में आराम मिलेगा।छालों पर लगाएं इलायची का पाउडर इलायची डाइजेशन को बढ़ाने में मदद करती है। बस छोटी इलायची चार से पांच लेकर उसे छिलका सहित पीसकर रख लें। अब...