बिजनौर, जून 19 -- सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ बदसलूकी और जानलेवा हमला के मामले में इंजीनियर्स संगठन ने डीएम आजमगढ़ के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। बुधवार को उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वन पर कालागढ़ स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य भवन के सामने संगठन की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि डीएम आजमगढ़ रविन्द्र कुमार (द्वितीय) द्वारा सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरूण सचदेव को अपने आवास पर बुलाकर गाली-गलौज कर डंडे से मारा गया। डीएम आजमगढ़ के व्यवहार से आक्रोशित अभियंताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दोषी डीएम पर कार्रवाई की मांग की। एक्सईएन नीरज त्यागी की अध्यक्षता तथा एई पुष्पेन्द्र पाल के संचालन में आयोजित बैठक को अनेक लोगों ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...