फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- टूंडला में कालेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने जब उसके साथ बदसलूकी की तो उसने उसकी रिपोर्ट थाने में कराई। इसके बाद युवकों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट कर स्कूटी तोड़ दी। जिसकी रिपेार्ट थाने में एसएसपी के आदेश पर लिखाई गई है। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि वह ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विद्यालय टूंडला में पढ़ती है। उसके साथ धनंजय कुनाल पुत्र प्रदीप, गोलू व चुनमुन पुत्रगण गोपाल, दीपू, बबलू, गुडडू पढ़ते हैं। युवक उसके साथ गंदे कमेंट कर घूरते थे जिसकी शिकायत थाने में की। उक्त सभी लोग विगत 2 नवम्बर को उसके घर आए और परिजनों के साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी को भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर चले गये। आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले दबंग हैं और राजनैतिक पहुंच वाले हैं। इसलि...