बस्ती, सितम्बर 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी क्षेत्र में चाकू से एक महिला व उसके देवर पर हमला करने का मामला सामने आया। आरोपी को पकड़ कर महिला पुलिस चौकी पर पहुंच गई। दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां से कोतवाली पुलिस पहुंच तहरीर दी। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी फल विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मालवीय रोड पर स्थित एक नर्सिंगहोम के बगल में चाय की दुकान स्थित है। इस दुकान की संचालिका अनीता ने बताया कि मंगलवार को दिन में एक फल विक्रेता उनकी दुकान पर आया और सिगरेट मांगा। उन्होंने सिगरेट दी और कहीं चली गई। आरोप है कि इस दौरान दुकान पर मौजूद एक बुजुर्ग के साथ फल विक्रेता बदसलूकी करने लगा। इसकी सूचना बुजुर्ग ने फोन कर अनीता को ...