श्रीनगर, मार्च 6 -- बदलते मौसम के कारण इन दिनों संयुक्त उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के बाल रोग विभाग में रोजाना 80 से अधिक बच्चे जांच के लिये पहुंच रहे हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे खांसी, जुकाम, दस्त जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं, जबकि कुछ बच्चों में टाइफाइड की शिकायत भी मिल रही है। चिकित्सकों ने बच्चों के खान-पान, समय पर टीकाकरण कराने के साथ बदलते मौसम में खास ख्याल रखने की बात कही है। सुबह शाम ठंड व दिन में गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। खासकर 2 से 10 साल के बच्चों में खांसी, जुकाम और दस्त के लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा पंवार ने बताया कि अस्पताल में 70 से 85 तक की ओपीडी प्रतिदिन है। बच्चों में खांसी, जुकाम की शिकायत लेकर अभिभावक पहुंच रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ बच्चों में टाइफाइड के लक...