मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- भोपा गंग नहर पुल के पास स्थित कांवड़ सेवा शिविर के पास विश्राम कर रहे शिवभक्त श्रद्धालु कृष्ण सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी रोहतडिया जिला दोसा राजस्थान की कांवड़ गायब हो जाने की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने तत्पर सहायता शुरू कर दी और भूलवंश कांवड़ ले गये शिवभक्त श्रद्धालु राहुल पुत्र राजेश निवासी मौजपुर लक्ष्मणपुर अलवर राजस्थान को जौली के निकट पाकर उसे कांवड़ बदल जाने की जानकारी दी और दोनों शिवभक्त श्रद्धालुओं की कांवड़ को वापस कराते हुए सकुशल गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही से शिवभक्त श्रद्धालु काफी प्रसन्न हुए तथा पुलिस व्यवस्था की तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...