नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- हरियाणा सरकार ने हांसी को नया जिला बनाने की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है। इस हिसाब से अब हरियाणा में 23 जिले हो गए हैं। शासन की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक हांसी में हांसी और नारनौंद उप मंडल शामिल हैं। राज्यपाल की ओर से हरियाणा भू-राजस्व अधिनियम 1887 की धारा 5 के तहत हिसार जिले से हांसी को अलग करके नया जिला बनाया है। राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा यह फैसला किया गया है। बीते सप्ताह सीएम नायब सैनी ने हांसी में एक विकास रैली के दौरान भी ऐलान कर दिया था कि यह नया जिला बनने वाला है। हरियाणा सरकार में अपर मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त कीतरफ से यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है।हांसी में कौन से गांव होंगे शामिल हांसी जिले में हांसी शहर के अलावा बडाला, अनीपुरा, बाडा जग्गा, बांडा हेडी, बास अकबरपुर, बास आजमश...