जयपुर, मई 2 -- Rajasthan Weather: मई की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। तपती गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है, लेकिन साथ ही अलर्ट रहने की भी जरूरत है। मौसम विभाग ने गुरुवार 2 मई को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते हो रहा है और इसका प्रभाव 7 मई तक बना रह सकता है।30 जिलों में बारिश और ओलों की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज से बारिश की शुरुआत हो गई है। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, झुंझुनूं, नागौर, टोंक, अलवर, पाली, सीकर, चित्तौड़गढ़ समेत करीब 30 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। कई स्थानों पर ते...