बांका, अगस्त 26 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका जिले के एसपी से लेकर कई थानाध्यक्षों को नया सरकारी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है। विगत कुछ दिनों से बीएसएनएल के लगातार प्रॉब्लम के कारण पुलिस पदाधिकारियेां का फोन सही से काम नहीं कर रहा था तथा इनके बीच आपसी समन्वय और त्वरित संचार को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एयरटेल के सीयूजी(क्लोज्ड यूज़र ग्रुप) सिम का आवंटन किया गया है। इसके तहत कुल 14 पदाधिकारियों को नए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि नया मोबाइल नंबर उपलब्ध होने के बाद अब सभी पदाधिकारियों के साथ साथ जिले के नागरिकों को इससे परेशानी नहीं होगी। पुलिस अधीक्षक इस सूची में स्पष्ट किया गया है कि यह पहल पुलिस महकमे के आंतरिक संचार को और अधिक तेज, सुरक्षित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। आवंटित मोबाइल...