नई दिल्ली, अगस्त 19 -- टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो की सबसे लेटेस्ट कार हैरियर EV है। इसके ICE मॉडल भी लोगों को काफी पसंद आता है। खास बात ये है कि ये 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है। ऐसे में अब कंपनी ने इसके लाइनअप को रिवाइज्ड किया है। कंपनी ने इस में एडवेंचर एक्स और एडवेंचर एक्स Plus को जोड़ा है। इन दोनों वैरिएंट को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने हैरियर के लाइनअप में बदलाव किया है। इन बदलावों के बाद हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपए से शुरू होती है। चलिए एसके सभी वैरिएंट के बारे में जानते हैं। 1. टाटा हैरियर स्मार्टस्मार्ट वैरिएंट में 7 इंच का डिजिटल कॉकपिट और 7-इंच के एलॉय व्हील दिए जाते हैं। इसके साथ ही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, रोल-ओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल भी ...