नई दिल्ली, फरवरी 24 -- SIM Card Rules: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बना हुआ है, इसके बिना कुछ घंटे भी बिताना नामुमकिन हो गया है। सिम कार्ड के बिना फोन अधूरा है, बिना सिम के फोन नहीं चल सकता है। ऐसे में वैध सिम कार्ड होना बहुत जरूरी है। हाल ही में टेलीकॉम इंडस्ट्री ने सिम कार्ड से जुड़े कई बदलव किये हैं जिसके बारे में आपके लिए जानना जरूरी है। यह नए बदलव साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) रोकने के लिए लागू दिए हैं। आइए आपको बताते हैं SIM कार्ड से जुड़े सभी नियमों के बारे में: 1. अब सिम कार्ड्स के लिए जरूरी हुआ आधार वेरिफिकेशन CNBC TV18 के मुताबिक, अब नए सिम कार्ड के एक्टिवेशन्स के लिए आधार के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना जरूरी हो गया है। यह भी पढ़ें- लूट! Rs.13000 सस्ता हुआ सुपर कैमरा क्वालिटी वाला OnePlus 12R, 26min में फुल चार्ज2. सिम...