पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक महीने के भीतर जिले के चार डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें महज एक स्थान पर नये सिरे से डीएसपी की पदस्थापन की गई है। बाकी तीन स्थानों पर बदले गए चेहरों की जगह नये की पोस्टिंग नहीं हुई है। इनमें दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय फिलहाल प्रभार के भरोसे है। इन दो अनुमंडल पुलिस कार्यालयों में एक सदर वन एवं दूसरा बनमनखी शामिल है। सदर वन का प्रभार ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल संभाल रहे हैं जबकि बनमनखी के प्रभार में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर हैं। वहीं पूर्णिया पुलिस लाइन के डीएसपी रहे कृष्ण कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह विभाग की ओर से अभी पोस्टिंग नहीं हुई है। तबादले के बाद विभागीय स्तर से एसडीपीओ की पोस्टिंग नहीं होने से सबसे अधिक परे...