समस्तीपुर, जून 28 -- वारिसनगर। भाकपा माले के मिथिला-तिरहुत जोन द्वारा निकाला गया बदलो सरकार बदलो बिहार के नारे के साथ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मुक्तापुर लक्ष्मी चौक पर प्रवेश किया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान के व संचालन खेग्रामस जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष जीबछ पासवान ने किया। सभा को धीरेन्द्र झा, शशि यादव, पूर्व विधायक मनोज मंजिल, पूर्व विधायिका मंजू प्रकाश, नेयाज अहमद, बंदना सिंह, शनिचरी देवी आदि ने संबोधित किया। राष्ट्रीय महासचिव शशि यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार ही न्यूनतम मजदूरी कानून की धज्जियां उड़ा रही है। यात्रा के दौरान प्रखंड के म दर्जन भर जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान सड़कों पर जुलूस भी निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...