जहानाबाद, जून 23 -- काको, निज संवाददाता। बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा आज दूसरे दिन सोमवार को जहानाबाद जिला के घोसी से प्रस्थान कर काको बाजार में पहुंची। यहां बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी तथा यात्रा में शामिल नेताओं का भव्य स्वागत किया। बाजार में एक सभा भी की गई जिसकी अध्यक्षता माले प्रखंड कमेटी सचिव विनोद भारती ने की। सभा को संबोधित करने वाले नेताओं में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य तथा फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास, घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव एपवा नेत्री रीता बरनवाल एवं माधुरी गुप्ता थी। तत्पश्चात यात्रा जहानाबाद अरवल मोड़ पर पहुंची जहां माले के जिला कमेटी सदस्य उदय कुमार व कर्मचारी नेताओं ने उन्हें माला पहना कर स्वागत करते हुए अरवल के लिए विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...