मुजफ्फरपुर, जून 23 -- गायघाट। विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भाकपा माले की ओर से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। माले नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा मंगलवार को गायघाट पहुंचेगी। केवटसा कटरा मोड़ पर जनसभा होगी। सभा को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता संबोधित करेंगे। इस मौके पर माले जिला कमेटी सदस्य सूरज कुमार सिंह, फहद जमा, विवेक कुमार, अशोक कुमार, मुन्ना यादव, कृष्णा, संतोष कुमार, आनंदमोहन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...