मोतिहारी, जून 29 -- मोतिहारी, नसं। भाकपा माले सारण -चंपारण की बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा के आगमन पर मोतिहारी में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जानपुल चौक और कचहरी आंबेडकर चौक पर जन संवाद सभा की गई। जन संवाद सभा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, केंद्रीय कमिटी सदस्य सह विधायक भाकपा माले ने कहा -जन-जन की है एक पुकार, बदलो सरकार -बदलो बिहार। उन्होंने कहा कि यात्रा-जनता की आवाज व बदलाव का संदेश और संघर्ष का आह्वान है। चुनाव आयोग ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण की आदेश जारी की है। जबकि चुनाव कराने की समय नजदीक है। भाजपा गठबंधन द्वारा वोटर लिस्ट से ज्यादा से ज्यादा दलितों-महादलितों व अल्पसंख्यकों को मतदान से बाहर करने की साजिश है। बक्फ बोर्ड संशोधन काला कानून बनाकर बक्फ की जमीन को विवादित कर कंपनियों को देने की सरकार क...