जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा के दौरान अरवल में होने वाली विशाल जन सभा को सफल के लिए कलेर प्रखंड कमिटी की बैठक की गई । बैठक संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव ने कहा कि अरवल में होने वाली सभा अहम है। यह यात्रा विकास के नाम पर विनाश ,कानून का नहीं अपराधी का राज सहित कई मुद्दों को लेकर होगी। बैठक में प्रत्येक गांव से जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई गई। बैठक में कलेर प्रखंड सचिव कॉमरेड उमेश पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार ,सूर्यनाथ सिंह ,उमेश कुमार सहित सभी प्रखंड कमिटी सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...