औरंगाबाद, जून 17 -- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) की बदलो बिहार यात्रा 19 जून को होनी है। इसकी तैयारियों के लिए मंगलवार को अंबा में जिला सचिव मुनारिक राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। जिला सचिव ने बताया कि यात्रा का मुख्य लक्ष्य सरकार बदलने के लिए लोगों को जागरूक करना और उत्तर कोयल नहर परियोजना व हडियाही सिंचाई परियोजना के अधूरे कार्यों को पूरा करवाना है। यात्रा के दौरान नवीनगर रोड के बस स्टैंड के पास एक जनसभा भी होगी। इस सभा में काराकाट सांसद राजाराम सिंह, अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, पाली विधायक डॉ. संदीप कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, मगध जीवन प्रभारी अमर सहित कई नेता शामिल होंगे। बैठक में रमेश पासवान, संजय कुमार तेजा, मंटू कुशवाहा, विजय यादव...