औरंगाबाद, फरवरी 17 -- दाउदनगर पुराना शहर स्थित निजी हॉल में भाकपा माले द्वारा अनुमंडल स्तरीय मुस्लिम अल्पसंख्यक कॉन्फ्रेंस सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लाला अमौना एंव संसा में जनसंवाद का आयोजन किया गया। लोगों को पटना आने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य एवं काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि सेक्यूलर हिंदुस्तान के लिए एकता जरूरी है। जब तक कंपनी राज टू का खतरा रहेगा, तानाशाही की प्रवृत्ति रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्राकृतिक संसाधन को कॉरपोरेट जगत के हवाले कर देना चाहती है। 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महजुटान रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे से बिहार पर शासन कर रही भाजपा स्वतंत्र रूप से सत्ता में आने के लिए...