जमुई, फरवरी 13 -- बदलो बिहार महाजुटान रैली को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने की बैठक बदलो बिहार महाजुटान रैली को सफल बनाने के लिए भाकपा माले ने की बैठक फोटो-01 : बैठक में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता व अन्य जमुई, नगर संवाददाता पटना के गांधी मैदान में आगमी 2 मार्च को प्रस्तवित रैली को सफल बनाने के लिए बुधवार भाकपा माले जिला कमिटि का एक दिवसीय बैठक शहर स्थित एक निजी सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि बिहार में विगत जाति आधारित गणना से यह उजागर हुआ कि 'न्याय के साथ विकास' का नारा देनेवाले भाजपा-जदयू के दो दशकों के शासन के बाद भी बिहार में भयावह गरीबी है। एक तिहाई परिवार 200 रुपये प्रतिदिन की आमदनी पर गुजारा करने को विवश है। ऐसे अतिनिर्धन परिवारों को 2 लाख रुपया की आर्थिक मदद प...