जहानाबाद, फरवरी 23 -- घोसी, निज संवाददाता भाकपा-माले के बैनर तले आगामी दो मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी को लेकर रविवार को मोदनगंज प्रखंड अन्तर्गत साईस्ताबाद, चंधरिया, देवरा, टङवां, मसाढ़ व अनतपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव ने ग्रामीण के साथ बैठक कर अधिक से अधिक लोगों से पटना महाजुटान में शामिल होने की अपील की। जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में घोसी विधायक काॅमरेड रामबली सिंह यादव के अलावा भाकपा-माले प्रखंड सचिव वितन मांझी, माले नेता जगदीश पासवान व मनोज वर्मा सहित कई प्रमुख नेतागण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...