आरा, फरवरी 28 -- आरा। निज प्रतिनिधि पटना के गांधी मैदान में आगामी दो मार्च को आयोजित बदलो बिहार महाजुटान की सफलता को लेकर तीसरे दिन आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने तरारी के कई गांवों में बैठक कर जनता से बड़ी संख्या पटना चलने का आह्वान किया। उन्होंने तरारी प्रखंड के बागर, सिकरहटा मुसहर टोली,सिकरहटा कला,मौआप कला, बिहटा, धनगवां, देव, कुरमुरी सहित दर्जनों गांव में बैठक किया। सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग समेत न्यायपूर्ण जीवन के साथ मेहनतकशों व छात्र-नौजवानों के हक-अधिकार के व्यापक एजेंडा पर आयोजित यह महाजुटान बिहार के बदलाव-विकास के लिए संगठित आवाज को बुलंद करेगा और संघर्ष के नए दौर का आगाज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...