आरा, फरवरी 26 -- आरा। भाकपा माले के बदलो बिहार महाजुटान की सफलता के लिए गांवों में बैठक, दीवार लेखन, प्रचार यात्रा निकाली जा रही है। पार्टी के सासंद, विधायक क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं। लगातार गांवों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सांसद सुदामा प्रसाद ने उदवंतनगर प्रखंड के छोटी सासाराम, गजराजगंज, कारीसाथ, नवादावेन, मिल्की, बामपाली, बड़कागांव, जयनगर, सरथुआं, खरौनी, बेलाउर बाजारटोला, चकरदह, सुड़नी, कसाप, बीरमपुर व एड़ौरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। कार्यक्रम में सुदामा प्रसाद के अलावा शिवमंगल यादव, निरंजन केसरी, अजय गांधी, अभय सिंह, क्यामुद्दीन, संतोष सिंह, संजय सिंह, हरिभजन बिंद, योगेन्द्र पासवान, राजेन्द्र राम, राजेश्वर राम शामिल थे। बदलो बिहार महाजुटान का गांव और बाजारों पर प्रचार के लिए राजू यादव के नेतृत्व में जिला...