बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- हिलसा , निज प्रतिनिधि। पटना गांधी मैदान में 2 मार्च को होने वाले बदलो बिहार महजुटान रैली की तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न गांवों में प्रचार रथ के माध्यम से लोगो से रैली में चलने की अपील की गयी। इससे पहले प्रचार रथ को भाकपा माले के सचिव अरुण यादव ने लाल झंडा दिखाकर रवाना किया। रथ रेड़ी, सिपारा, लुचन टोला, मड़वा-सोहरापुर, जोगीपुर मीना बाजार नवडीहा भदौल, मुरारपुर, कपसियावां, अकबरपुर, अरपा पंचायतों के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक किया। मौके पर जयप्रकाश पासवान, संजय पासवान, कैलेंदर पासवान‌, चुन्नू चंद्रवंशी, अशोक पासवान, राजबली शर्मा, इंदल बिंद, राजेंद्र दास, कमलेश पासवान, राजेश रविदास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...