आरा, फरवरी 10 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता शिक्षा, परीक्षा, बहाली पर माफिया तंत्र के कब्जे के खिलाफ छात्र संगठन आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा की बदलो बिहार छात्र युवा संघर्ष यात्रा सोमवार को जगदीशपुर प्रखंड पहुंची। इस दौरान कई जगहों पर सभा कर युवाओं को जागरूक किया गया। सिअरुआ पंचायत आइसा आरवाईए के नेताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद छात्र युवा संवाद किया गया। संचालन आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य शाहनवाज़ खान ने किया। इस दौरान भाकपा माले के अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि सरकार के संरक्षण में बिहार में शिक्षा, परीक्षा और बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है। देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। बिहार इसका बड़ा केंद्र बना हुआ है। विरोध की आवाजों को कुचल देने पर सरकार आमादा है‌। मौके पर सबीर...