लखनऊ, मार्च 19 -- Lok Sabha Election 2024: यूपी के चुनावी महासमर का पहला पड़ाव पश्चिमी यूपी है। ऐसे में चुनावी सरगर्मी का असर सबसे ज्यादा यहीं है। यहां हिंदुत्व का मुद्दा तो गरमा रहा है, लेकिन अब जाट मुस्लिम में साफ बंटवारे के आसार दिख रहे हैं क्योंकि यहां अब राष्ट्रीय लोकदल भाजपा संग आ चुकी है। इसका असर यहां दिख सकता है। पश्चिमी यूपी में लोकसभा की 27 सीटें हैं। इसमें भाजपा ने वर्ष 2019 में 19 सीटें जीती थीं, जबकि 2014 में बीजेपी ने 24 सीटें जीती थीं। सपा ने इस इलाके में चार सीटें और बसपा ने पांच सीटें जीती थीं। पश्चिमी यूपी में 27 प्रतिशत मुस्लिम और 17 प्रतिशत जाट हैं।  पिछले चुनाव में जाट मुस्लिम समीकरण भाजपा के लिए कई जगह चुनौती बना और इसी कारण बसपा व सपा गठबंधन ने इसके बूते कई सीटें जीती थीं। चुनावी चौसर पर अभी कई खिलाड़ियों के नाम आन...