किशनगंज, नवम्बर 16 -- बिशनपुर। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में कोचाधामन से एआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम को शानदार जीत मिली। आज से लगभग तीन माह पूर्व तक सरवर आलम का राजद से रिश्ता था। 28 जुलाई को कोचाधामन प्रखंड के सुंदरबारी किसान कॉलेज में आयोजित पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के मिलन समारोह में राजद नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने भी मंच पर शिरकत की थी। लेकिन बदले राजनीतिक समीकरण के तहत राजद से टिकट के दावेदारों को रस्सा कसी में सरवर आलम को फायदा मिल गया। राजद ने कोचाधामन से पार्टी के विधायक मो. इजहार अस्फी को बेटिकट कर दिया और राजद ने पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम को अपना उम्मीदवार बनाया। ओवैसी के सीमांचल न्याय यात्रा से पूर्व सरवर आलम एमआईएम में शामिल हुए क्षेत्र भ्रमण में जुट गए। अंत समय म...